रामनगर – व्यापार मंडल की अगुवाई में विभिन्न संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक सीटीआर से पार्क भ्रमण पर आने वाले प्रदेश के लोगों को पार्क के शुल्कों में विशेष छूट देने की मांग की जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पार्क भ्रमण के लिसे प्रेरित हो सकेगें जिससे बेरोजगारी की मार झेल रहे स्थानीय जिप्सी चालक, नेचर गाइड तथा उससे जुड़े सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा।
देवभूमि व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल व अध्यक्ष मनिन्दर सिंह सेठी की अगुवाई में गये एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्ब राहुल से उनके कार्यालय में मिला तथा कोरोना संकट के कारण पार्क से जुडे़ लोगों जिप्सी चालक, नेचर गाइड, होटल रिर्सोट की गम्भीर आर्थिक हालातों से अवगत कराया।
प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक कार्बेट पार्क को बताया कि शासन तथा पार्क प्रशासन ने पार्क को आम पर्यटकों के लिये 14 जून से खोल तो दिया है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तथा कई तरह के प्रतिबन्ध लगने के कारण देशी -विदेशी पर्यटकों का आना संभव नहीं हो पा रहा है जिसके कारण शासन व पार्क प्रशासन का पार्क खोलने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्ब राहुल को सुझाव देते हुये ज्ञापन दिया कि यदि शासन व पार्क प्रशासन प्रदेश के लोगों के लिये पार्क के शुल्कों में छूट कर दें तो इससे प्रदेश के लोग पार्क भ्रमण पर जाने के लिये प्रेरित होगें जिससे पर्यटकों की कमी पूरी होगी इससे स्थानीय जिप्सी चालक, नेचर गाइड, होटल, रिर्सोट , व्यापारीयों को इस संकट की घड़ी में रोजगार मिल सकेगा तथा शासन तथा पार्क प्रशासन का पार्क खोलने का उद्देश्य भी पूरा हो सकता है।
निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्ब राहुल से प्रतिनिधि मंडल द्वारा सुझाये गये सुझावों को सकारात्मक बताते हुये पार्क से जुड़े सभी लोगों की तत्काल बैठक बुला कर इस पर आम राय बनाने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में देवभूमि व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, अध्यक्ष मनिन्दर सिंह सेठी, उत्तराखण्ड़ परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, राज्य आन्दोलनकारी हाफिज सईद अहमद, गढ़वाल मोटर यूजर्स के पूर्व अध्यक्ष, संपादक जी एस विष्ट शामिल थे।