प्रवासीयों की मदद कर रहे है सल्ट ब्लॉक प्रमुख विक्रम सिंह रावत

ख़बर शेयर करें -

प्रवासीयों की मदद कर रहे है सल्ट ब्लॉक प्रमुख विक्रम सिंह रावत

रामनगर – मोहान चौकी पर प्रवासियो की आवाजाही लगातार जारी है । प्रवासी सपरिवार अपने गाँव के लिए दिल्ली, गुड़गाँव, नॉएडा अन्य शहरों से अपने मूल स्थान के लिए लौट रहे हैं । मोहन चौकी में स्वास्थ्य जाँच की वजह से क़रीब 4-5 घंटे इंतज़ार करना पड़ रहा है । इस समय में इन लोगो की सुविधा हेतु भोजन, पानी व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है । ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और सभी लोग अपने गंतव्य तक किसी असुविधा और सोशल डिस्टन्सिंग के पालन के साथ सफ़र कर सके । ब्लॉक प्रमुख सल्ट विक्रम रावत ने कहा कि राहत कार्य केवल भोजन पानी तक सीमित नहीं है । वहां पहुँचे लोगो का कहना है कि हम लोग टैक्सी बुक करवाकर यहाँ तक पहुँचे है । यहाँ पर 4/5 घंटे चेकिंग में लगने से टैक्सी ड्राइवर लोगों को यहाँ से आगे ख़ुद के लोकल व्यवस्था की बात करके लोगों को उतार रहे है । जब सड़क पर गाड़ियाँ नहीं है ऐसे में हम इन भाई बंधुओ को अपने वाहन से छोड़ने का भी प्रबन्ध कर रहे है । भोजन एव पानी वितरण करने में जसीराम , अजय छिमवाल , अमित रावत, मनोज भंडारी , नवींन रावत , रवि ठाकुर , नदीम कुरेशी, अमित चंद्रा ,ललित कढाकोटि मौजुद रहे।

Ad_RCHMCT