बच्चों ने जाना परिंदों का संसार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – मदर्स ग्लोरी के 160 बच्चों ने जाना परिंदों का संसार…मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल के 160 बच्चों ने आज कार्बेट पार्क के ढेला रेंज में भर्मण कर वहां मौजूद परिंदों के बारे में जानकारी ली।उसके साथ साथ बच्चों को कार्बेट पार्क के जीवजंतुओं और पादपों की भी जानकारी दी गईं। अभियान के तहत बच्चों को कार्बेट के पक्षियों के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ नेचर गाइड राजेश भट्ट ने कहा कि परिंदों के नाम उनकी बनावट के साथ साथ उनकी एक्टिविटी से रखा जाता है।हजारों किलोमीटर दूर से जाड़ों के मौसम में प्रवासी बन लगभग 250 से अधिक प्रजातियों के बारे में उन्होंने विशेष रूप से बताया।उन्होंने कहा कि कई प्रवासी पक्षी तो 20 दिन से लगातार उड़ते ही रहते हैं।श्री भट्ट ने बच्चों को दीमकों के विशालकाय घरों को दिखाते हुए उनके बारे में भी बताया।उन्होंने कहा दीमक घर में लग जाय तो नुकसान दायक है परंतु जंगल के समुचित विकास के लिए दीमक आवश्यकीय है।नेचर गाइड अनिल चौधरी ने बच्चों को हाथी व अन्य जानवरों के पदचिन्ह दिखा उससे जानवर के शरीर की लंबाई चौड़ाई व उम्र को कैसे अनुमानित किया जाता है के बारे में बताया।बच्चों को ढेला गांव में स्थित मावे की भट्टी में ले जा मावा बनने की विधि भी दिखाई गई।इसके साथ ही बच्चों को गुज़र्रों के आवास,जीवन शैली से भी परिचय कराया गया। ढेला रेंजर संदीप गिरी ने बच्चों को कार्बेट पार्क जे इतिहास की जानकारी दी।अभिनय नाट्यमंच के तुषार बिष्ट ,नीरज चौहानकी टीम ने बच्चों को उत्तराखंडी लोकभाषा में गीत भी सुनाए। कार्यक्रम आयोजक रचनात्मक शिक्षक मण्डल के नवेन्दु मठपाल ने बताया कि स्कूली बच्चों को कार्बेट पार्क क्षेत्र में स्थित परिंदों के बारे में विस्तारित जानकारी देने औऱ बच्चों को स्थानीय पर्यावरण के प्रति सचेत करने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 500 से अधिक बच्चों ने इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी कर ली है।यह अभियान जारी रहेगा।इस दौरान वन दरोगा जे आर आर्या,सुरेंद्र बोरा, पवन नेगी,अमरदीप,रेखा त्रिपाठी,पूनम बोरा,रेणु त्रिपाठी,सीता चौरसिया,कमलेश मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर की बेटी नीलम भारद्वाज ने किया नया कीर्तिमान स्थापित, वनडे मैच में नागालैंड के विरुद्ध शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए जड़ दी डबल सेंचुरी
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali