बागेश्वर-(दुखद)बारिश का कहर,यहाँ पति, पत्नी और बेटा मलबे में दबे।।

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर – उत्तराखंड में एक बार फिर अतिवृष्टि एक परिवार को अपने प्रलय का शिकार बनाया। यहां कपकोट तहसील के सुमगढ़ इलाके के सुमगढ़ ऐठाण गांव के अठाबड़ तोक में अतिवृष्टि की वजह से क्षतिग्रस्त हुए मकान के मलबे में तीनों लोग दबे हैं।बताया जाता है कि शनिवार को कपकोट इलाके में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अभी रास्ते बंद होने के कारण अभी एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी है। लेकिन ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। सूत्रों की माने तो मरने वालों में पति पत्नी और उनका एक बेटा शामिल बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचने के बाद ही अधिक व पुष्ट जानकारी मिल सकेगी। मलबे में परिवार के पालतू पशु भी दबे बताए जा रहे हैं। यह कितने है यह अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
गांव के अठाबड़ तोक में रहने वाले गोविंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह के मकान के पीछे शनि—रविवार की आधी रात के बाद अचानक भूस्खलन हुआ और भारी मात्रा में मकान पर जा गिरा। हादसे के समय गोविंद सिंह उनकी पत्नी खष्टी देवी और बेटा हिमांशु सिंह घर पर सो रहे। मलबा मकान पर गिरा और पूरा मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गया। मलबे में परिवार के तीनों सदस्य और गौशाला में बंधे उनके पशु दब गए हैं।बाकी ये घटना होने से गांव मे की लहर दौड़ गयी है।