ब्रेकिंग-एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अनैतिक देह व्यापार करते हुए 08 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक नगर / पुलिस अधीक्षक अपराध एंव पुलिस उपाधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी एएचटीयू उधमसिंहनगर के निर्देशन में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा जनपद क्षेत्र में अनैतिक व्यापार / बाल विवाह/बालश्रम मानव तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। रविवार को निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना-नानकमत्ता क्षेत्र ग्राम दहला में एक महिला व उसकी पुत्री द्वारा अपने घर में अनैतिक व्यापार कर गाँव के माहौल को काफी समय से खराब किया जा रहा है। उसके घर पर आये दिन संदिग्ध युवक-युवतियों का आना जाना लगा होने के कारण ग्रामवासी काफी परेशान है। प्राप्त सूचना पर एन्टी ह्यूमन ट्रफिकिंग यूनिट प्रभारी बसन्ती आर्य द्वारा थाना नानकमत्ता पुलिस की संयुक्त टीम के साथ ग्राम दहला में महिला के घर पर छापामारी की गयी तो घर के अन्दर मकान मालकिन व उसके पुत्र-पुत्री के साथ अन्य पाँच युवक-युवतियों को अनैतिक व्यापार करते हुए पकड़ा गया। मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री के अतिरिक्त मोबाईल फोन आधार कार्ड व रूपये तथा ग्राहकों के सम्पर्क नम्बर पाये गये। पकड़े गये युवक युवतियों द्वारा बताया गया कि मकान मालकिन जोगिन्दर कौर उर्फ जोगिन्दरों व उसकी पुत्री रजनी कौर उर्फ राज व पुत्र लखविन्दर के साथ मिलकर घर पर अनैतिक कार्य करते हैं। जिसके एवज में मकान मालिक हमसे आधा हिस्सा लेती है। मकान मालिक द्वारा नये-नये ग्राहकों को बुलाकर घर में रिश्तेदार बनाकर रखा जाता है व घर में बैठे-बैठे कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लिये हम लोग अनैतिक काम करते हैं। मौके पर ही मकान मालिक जोगिन्दर कौर उर्फ जोगिन्दरों के अतिरिक्त अन्य 03 युवक 04 युवतियों को अनैतिक व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना नानकमत्ता में अन्तर्गत धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनिय 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः होली पर्व और वीकेंड के लिए यातायात डायवर्जन प्लान जारी

गिरफ्तार अभियुक्त

1- जोगिन्दर कौर उर्फ जोगिन्दरी पत्नी स्व० गुरमीत सिंह निवासी ग्राम दहला थाना- नानकमत्ता जिला उधमसिंहनगर। उम्र 50 वर्ष (मकान मालकिन)

2- लखविन्दर सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्व० गुरमीत सिंह निवासी ग्राम दहला थाना- नानकमत्ता जिला उधमसिंहनगर। उम्र 20 वर्ष 3- x युवती उम्र 25 वर्ष 4- y युवती उम्र 45 वर्ष 5- अनमोल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम उकरौली सिडकुल थाना सितारगंज जिला उद्यमसिंहनगर उम्र 20 वर्ष 6- z युवती 7- xy युवती उम्र 45
वर्ष 8- धर्म सिंह उर्फ धरम पुत्र अवध नारायण निवासी ग्राम-नलई थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर उम्र 25 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नहरों पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी

(बरामद माल)
1- मोबाईल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 08
2 नगद रूपये – 7,800 /-00 रू0
3- आधार कार्ड-1
4-3 पैकेट अन्वॉन्टेड 72
5 अन्य आपत्तिजनक सामग्री ।

यह भी पढ़ें 👉   फिर बदलेगा उत्तराखंड मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

गिरफ्तारी टीम

1- निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एएचटीयू रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर।
2- उ0नि0 मन्जू पवार थाना-नानकमत्ता । 3- कानि0 1088 रमेश चन्द्र एएचटीयू रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर
4- म०कानि 191 ललिता विष्ट एएचटीयू रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर
5- कानि0 349 बोबिन्दर कुमार थाना-नानकमत्ता
6- कानि० 142 दिनेश चन्द थाना नानकमत्ता
7- म०कानि० ज्योति शर्मा थाना नानकमत्ता
8- म०पीआरडी रामरखी थाना नानकमत्ता
9- कानि० चालक प्रकाश जोशी एएचटीयू रुद्रपुर जनपद-ऊधमसिंहनगर।