ब्रेकिंग न्यूज-एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए,महिलाओं की खरीद फरोख्त गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।।

ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर – दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /अपर पुलिस अधीक्षक /अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक नगर रुद्रपुर पुलिस उपाधीक्षक पन्तनगर जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में प्रभारी एण्टी स्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा पुलिस टीम के साथ देखरेख शान्ति व्यवस्था संदिग्ध सूचना व रोकथाम जुर्म जरायम अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, बाल विवाह अधिनियम में दिनांक 14.07.2021 को कस्बा क्षेत्र रुद्रपुर में मामूर के दौरान मुखबिर की सूचना पर कि कुछ लोग वाहन संख्या UK18- 4364 स्विफ्ट डिजायर कार में एक महिला को जबरदस्ती कार में बैठाकर ट्रांजिट कैम्प से बेचने के लिए गदरपुर की ओर जा रहे है। सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम के साथ गाबा चौक से करीब 50 मीटर आगे उक्त न० के वाहन के आने का इन्तजार किया गया, 15-20 मिनट इन्तजार करने के बाद एक वाहन स्विफ्ट डिजायर सूचनानुसार आते दिखाई देने पर वाहन को पास आने पर टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन का चालक वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आकर निरीक्षक बसन्ती आर्य को टक्कर मारते हुए गदरपुर की ओर भाग गया। जिसका पीछा टीम द्वारा करने पर वाहन को सोबती कॉण्टीनेन्टल होटल गदरपुर रोड के पास पकड़ लिया गया। वाहन को रोकते ही वाहन में बैठे दो पुरुष व एक महिला मौका देखकर भाग गये व वाहन चालक भी भागने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। वाहन में एक महिला व वाहन चालक सहित दो व्यक्ति मिले। महिला द्वारा बताया कि मुझे ये लोग जबरदस्ती बेचकर गदरपुर ले जा रहे हैं। जो महिला गाड़ी से भागी है। उसका नाम लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह निवासी तकुनिया लखीमपुर खीरी उ.प्र. हाल डिवाइन होम रुद्रपुर की रहने वाली है और उसके साथ अन्य लोग भी हैं। जिसने मुझे 50,000/- रुपये में बेचा है और वह पैसे लेकर उन लोगों के साथ भाग गई है। मौके पर ही वाहन के कागजात तलब करने पर कोई कागजात नहीं पाये गये। वाहन को .एम. बी. एक्ट के अन्तर्गत कब्जे पुलिस लिया गया। वाहन चालक द्वारा अपना नाम सोनू सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम इस्लामपुर दीपा थाना बिजनौर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष व दूसरे में अपना नाम भूपेन्द्र सिंह पुत्र बाबा सिंह निवासी बेरिया दौलत केलाखेड़ा उ.सि. नगर उम्र 35 वर्ष बताया। बेचने के सारे पैसे लक्ष्मी के पास थे जो मौके से भाग गई है। भागे व्यक्तियों में से एक का नाम रणजीत सिंह उर्फ रानू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बेरिया दौलत माला फार्म केलाखेडा उ.सि. नगर है। व अन्य का नाम नहीं जानते हैं। भागी महिला लक्ष्मी के दो मोबाइल फोन वाहन में ही छूट गये हैं। दोनों अभियुक्तों से बरामद मोबाइल व वाहन में रखे दो मोबाइल फोन कुल चार मोबाइल फोनों को कब्जे लिया गया। महिला को अभियुक्तगणों के कब्जे से मानव तस्करी करते हुए सकुशल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा महिला की गई सहायता हेतु अभार व्यक्त किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा घटना के दौरान निरीक्षक बसन्ती आर्य को चोटिल करने पर मेडिकल परीक्षण उपचार कराया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में एफ.आई.आर. नं. 248/2021 धारा 279/337/353/370 भा.द.वि. के अन्तर्गत पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। भागे हुए अन्य अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-भारी मात्रा में स्मैक के साथ 02 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

1 सोनू सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम इस्लामपुर दीपा थाना बिजनौर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष2. भूपेन्द्र सिंह पुत्र बाबा सिंह निवासी बरिया दौलत केलाखेडा उ0सि. नगर उम्र 35 वर्ष ।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसों पर सरकार सख्त, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

फरार अभियुक्त

1 रणजीत सिंह उर्फ रानू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बेरिया दौलत माला फार्म केलाखेड़ा 3. सि. नगर ।

  1. लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह निवासी तकुनिया लखीमपुर खीरी उ.प्र. हाल डिवाइन होम रुद्रपुर।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी सफलता, लाखों की अफीम के साथ दो ‌गिरफ्तार

बरामद माल

  1. 04 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के
  2. स्विफ्ट डिजायर कार न० UK18 4364 सफेद रंग ।

टीम में मौजूद

  1. निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधमसिंहनगर
  2. का0 940 नारायण दत्त
  3. का0 637 नवीन गिरी
  4. का0 1206 कपिल भाकुनी
  5. म0का0 1096 प्रियंका आर्य
    16 म0का0 87 ममता
  6. म०का0 599 प्रियंका कोरंगा