ब्रेकिंग न्यूज-(दुखद) कार खाई मे गिरी एक युवक की मौत तीन घायल क्षेत्र में शोक की लहर।।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , इसी बीच यहां नैनीताल जनपद के भीमताल से दुखद खबर सामने आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक बजे हल्द्वानी मार्ग के बोहराकून में एक अल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से एक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव व घायलों को गहरी खाई से निकालकर सीएचसी भीमताल और वहां से हल्द्वानी सुशील तिवारी अस्पताल भेजा। मृतक की शिनाख्त गणेश दत्त भट्ट (54) पुत्र टीका दत्त भट्ट निवासी शास्त्री नगर बिंदुखत्ता लालकुआं के रुप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि बीते शनिवार की रात एक बजे सूचना मिली कि भीमताल- हल्द्वानी मोटर मार्ग पर सुसाइड प्वाइंट के पास एक कार गिर गई है। सूचना पर वह पुलिस बल के साथ तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुंचे। तीन घायलों को उनके रिश्तेदारों एवं पुलिस बल द्वारा गहरी एवं खतरनाक खाई से निकाल कर 108 एवं थाने के राजकीय वाहन से सीएससी भीमताल ले जाया गया, जहां पर एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के पश्चात उनकी इच्छानुसार उनके रिश्तेदारों के साथ घर भेज दिया गया, शेष दो गंभीर घायलों को 108 के माध्यम से राजकीय सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया, तथा एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके शव को सीएससी भीमताल में रखवाया गया है।

Ad_RCHMCT