ब्रेकिंग न्यूज-पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट 4 लड़कियाँ और 2 लड़के किये गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी को उनके निजी मोबाईल फोन पर सूचना प्राप्त हुयी कि लजीज बार से करीब 50 मीटर सतवाल पेट्रोल पम्प की ओर सडक किनारे बनी दुकानो की आड में एक इनोवा गाडी नम्बर यूके06एएस-9937 में चार लड़किया व दो लडके अनैतिक कार्य कर रहे है । जिनके द्वारा घटना के सम्बन्ध में अफसरानवाला को अवगत कराया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी उ0नि0 लता बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस बल का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सतवाल पेट्रोल पम्प की ओर सडक किनारे बनी दुकानो की आड में वाहन नम्बर यूके06एएस-9937 में सार्वजनिक स्थान पर दो लडको व 4 लडकियो को अनैतिक दैह व्यापार व अनैतिक कार्य करते हुए मय 11 अदद मोबाईल व अन्य अश्लील सामान के गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि हम एक टीम के रुप में होटलो में एवं जरुरतमंद लोगो को 12 से 15 हजार रुपये प्रति नाईट में लडकिया पहुंचाते है । हर तीसरे चौथे दिन हम एक राउण्ड हल्द्वानी आते है तथा शाम को 9 से 10 बजे के बीच ऐसे ही एकान्त में गाडी खडी कर लोगो के फोन का इंतजार करते है लोगो के फोन आते ही हम तुरन्त 10 से 15 मिनट में ग्राहक तक लडकिया पहुचा देते है आज देर रात तक हम ग्राहको का इंतजार करते रहे किन्तु किसी ग्राहक का फोन न आने के कारण हमने यही एकान्त में सडक पर गाडी लगा दी थी उक्त पुरुष एवं महिलाओ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पैसे ले देकर अनैतिक कार्य करने पर अभियुक्तगणों को अन्तर्गत धारा 294/34 भादवि व 5/7 अनैतिक व्यापार (निवारण ) अधिनियम 1956 में गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ,उ0नि0 लता बिष्ट,व0उ0नि0 मंगल सिंह ,कानि0 ना0पु0 कुन्दन कठायत ,कानि0 ना0पु0 विरेन्द्र चौहान ,कानि0 ना0पु0 त्रिलोक चन्द ,म0 कानि0 ना0पु0 मंजू नेगी ,म0कानि0 ना0पु0 सुनीता हंयाकी ,म0कानि0 ना0पु0अनीता फुलेरिया आदि उपस्थित रहे।