रामनगर – डी. डी. सी. एम. कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी रामनगर की होनहार क्रिकेटर नीलम भारद्वाज की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत उत्तराखंड क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच गई है। नीलम के कोच मो० इसरार अंसारी ने बताया कि बी. सी. सी. आई. (BCCI) द्वारा आयोजित अंडर -19 महिलाओं का क्वार्टर फाइनल मैच पंजाब ओर उत्तराखंड के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड जयपुर में खेला गया, पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए, 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय उत्तराखंड टीम का स्कोर 5 विकेट पर 34 रन था, तभी रामनगर की बेटी ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन हुए अपनी टीम के लिए नॉट आउट 79 की पारी खेली ओर उत्तराखंड को 5 विकेट से विजय दिलायी, नीलम ने अपनी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके मारे।
उत्तराखंड की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में पहुचाने के लिए नीलम को नवीन जोशी, दीपक शर्मा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, हेमा छिम्वाल, अतुल छिम्वाल, पुष्कर दुर्गापाल,नीरज छिम्वाल, मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र कढ़ाकोटी, अरविन्द चौधरी,
मुन्तजिर राजा, तनुज दुर्गापाल, मीना पांथरी, भुवन शर्मा, शहनवाज खान, यूनुस अंसारी, आदि ने बधाई ओर सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी।
वहीं नीलम भारद्वाज की इस उपलब्धि पर जितेंद्र बिष्ट, वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव एस.एल.गुप्ता, पूर्व सचिव शशांक मेहरोत्रा, जी.जी.आई. सी. की प्रधानाचार्या के. डी. माथुर, एवं समस्त शिक्षिकाओ ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।
रोटरी क्लब द्वारा घोषणा की गई है कि जब नीलम भारद्वाज खेलकर वापस आएगी तो क्रिकेट खेलने की उत्तम किट (क्रिकेट खेलने का सम्पूर्ण सामान) देकर सम्मानित किया जाएगा ।