रामनगर – बुधवार को देर शाम समय 16:50 पर ऑस्कर 07 द्वारा वायर लैस सेट के माध्यम से बताया गया कि ढिकुली के पास लदुवा चौड़ मे कोसी नदी में एक लड़की बह गई है सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल के लिए रवाना हुई मौके पर जाकर देखा तो उपस्थित जनसमूह द्वारा बताया गया कि एक महिला और एक लड़की कोसी नदी में बह गए थे। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा एक महिला को नदी से बचा लिया गया लेकिन एक लड़की नदी में वह गई ।जिसे FSSO के नेतृत्व मै रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कोसी वेराज, टेड़ा रोड नदी किनारे तथा लदुआ में सर्च अभियान चलाया गया काफी खोजबीन करने के पश्चात भी लड़की नहीं मिल पाई।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम ढिकुली निवासी एक युवक की 6 साल की मासूम किशोरी घर के समीप स्थित कोसी नदी में अचानक पैर फिसलने से बह गई किशोरी के नदी में बहने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस और फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम ढिकुली निवासी इस्लामुद्दीन जो कि ऊंट चलाने का काम करता है तथा उसकी 6 साल की बेटी आलिया गांव के ही कुछ बच्चों के साथ घर के पीछे स्थित कोसी नदी के पास गई थी। इसी बीच अचानक आलिया का पैर फिसलने के कारण वह नदी के तेज बहाव में बह गई घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया तो वही परिजनों और पुलिस ने इस बालिका की खोजबीन को लेकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
वहीं सर्च अभियान मे FSSO किशोर उपाध्याय,LFM सुशील कुमार,चालक उत्तम सिंह,FM मो सलीम,FM रविन्द्र कुमार,Fm मनोज कुमार उपस्थित रहे।


