रामनगर – मुख्य बाजार में एक व्यवसाई और एक नाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पूरी ज्वाला लाइन को बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन। इसका आदेश हुआ जारी, इस क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की आवश्यकता की चीजें प्रशासन के द्वारा उनके घरों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। ज्वाला लाइन में रहने वाले सभी लोगों के चिकित्सक टीम द्वारा कोरोना की जांच भी कराई जाएगी। रामनगर उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल,कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।