गदरपुर – आज प्रातः रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक प्रकाश भट्ट मय हमराही कास्टेबल व चालक के रात्रि गश्त में मामूर थे।देर रात्रि समय 03.35 बजे तभी एक पिकअप कूई खेड़ी रोड से आती हुई दिखाई दी जो पुलिस की गाड़ी को देखते ही लाइट बंद कर ली जैसे ही पुलिस गाड़ी की तरफ को जाने लगे कि तभी गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। उप निरीक्षक द्वारा गाड़ी का निरीक्षण किया गया तो गाड़ी में अवैध खैर वन संपदा लदा हुआ था जिस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडेय पीपल पड़ाव रेंज से जरिए मोबाइल वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे कर्मचारी भी क्षेत्र मे ही मामूर हैं जिन्हें में तत्काल मौके पर भेज रहा हूं मौके पर फॉरेस्ट गार्ड व फॉरेस्टर श्री जोशी व श्री परिहार व अन्य लोग मौके पर पहुंचे जिसके उपरांत पिकअप में लदी लकड़ी को गिना गया तो पिकअप के अंदर खैर के गिल्लटे मौजूद थे। वन संपदा होने के कारण उक्त बरामदा खैर की लकड़ी को वन विभाग के सुपुर्द किया गया कुल बरामद खैर की लकड़ी लगभग 30 कुंटल बताई जा रही है। जिस पिकअप मे लकडी लदी थी उसका नम्बर यूपी 22.T. 0651था व लकडी की किमत लगभग 3 लाख रुपये होगी मय वाहन बरामद लकडी को वन विभाग के सुपुर्द की गई।