ब्रेकिंग-यहाँ साबिया को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग।।

ख़बर शेयर करें -

साबिया को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग

दो मिनट का मौन रखकर नम आँखों से दी साबिया को श्रद्धांजलि, हत्यारों को जल्द से जल्द फाँसी देने की मांग।

महुआखेड़ागंज – दिल्ली की डिफेंस पुलिस में तैनात उत्तर प्रदेश की बेटी साबिया सैफी के साथ घटी शर्मनाक घटना के विरोध में महुआखेड़ागंज के अहरपुरा गांव के लोगों ने रविवार सांय गांव के स्थानीय शिवमन्दिर के पास एकत्रित होकर मृतक साबिया सैफी को इंसाफ की मांग को लेकर इस जघन्य घटना का विरोध करते हुए सम्पूर्ण गांव में कैंडल मार्च निकाला ओर दो मिनट का मौन ऱखकर बेटी को श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए फाँसी पर चढ़ाने की मांग की। वहाँ समाजसेवी अकरम अली सैफी ने कहा कि सरकार ओर दिल्ली पुलिस की वेवशी साफ झलकती है कि वह दरिंदो के खिलाफ 10 दिन घटना के बीतने के बाद भी अबतक कोई एक्शन नहीं ले पाई जिससे सम्पूर्ण देश के लोगों में इस घटना के प्रति आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  कई वर्षों बाद शहर में खुले 17 नई सरकारी सस्ता गल्ला केन्द्र

युवा नेता दानिश सैफी ने कहा कि कशिश, मनीषा ओर अब साबिया के साथ हुई दरिंदगी के प्रति सिर्फ रोष जताकर ओर मोमबत्ती जलाकर काम नहीं चलेगा बल्कि हम सबको ऐसे जघन्य अपराधों के खिलाफ एकजुटता दिखानी होगी और समाज मे ऐसी शर्मनाक घटना करने वालों का बहिष्कार करना होगा जिससे भविष्य में बहन- बेटी की ओर ऐसे दरिंदे आंख उठाकर न देख सके युवा अमन ने कहा कि साबिया के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए जिससे उसकी आत्मा को शांति मिल सके और देश के लोगों का आक्रोश कम हो ओर सरकार को चाहिए कि वह ऐसे जघन्य अपराधों के प्रति कड़ा सा कड़ा कानून अमल में लाए ओर ऐसी घटनाएं होने पर विराम लग सके वहां समाजसेवी अकरम अली सैफी, वार्ड सभासद दिनेश कुमार, युवा नेता दानिश सैफी, दिनेश शर्मा, रज़ा, चंद्रमोहन शर्मा, फिरोज, शाने आलम, ललित शर्मा, कपिल केशव, राशिद, नदीम, आलम, अशरफ, समीर, अमन, मोनीश सैफी, राशिद अंसारी, फैज़ी, गुलफाम, आदि लोग मोजूद थे।

Ad_RCHMCT