ब्रेकिंग-स्टोन क्रेशर के विरोध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – विकासखंड के ग्राम जस्सा गांजा की प्रधान निधि मेहरा के नेतृत्व में एकत्रित ग्रामीणों ने तहसील परिसर पहुंचकर शासन व प्रशासन के खिलाफ गांव में लगने वाले स्टोन क्रेशर के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कड़ा रोष व्यक्त किया इसके साथ ही ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजते हुए गांव में स्वीकृत स्टोन क्रेशर की अनुमति को निरस्त किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  होली के दिन कई राज्यों में भूकंप के झटके, लोग सहमे

आपको बता दें कि ग्राम प्रधान निधि मेहरा ने कहा कि उनका गांव फल पट्टी क्षेत्र में आता है जिसके तहत स्टोन क्रेशर गांव में नहीं लगाया जा सकता उनका कहना था कि गांव में ग्रामीणों को उप खनिज स्टॉक करने की परमिशन नहीं दी जा रही है तो सरकार ने क्रेशर लगाने की परमिशन किस आधार पर दी है। उन्होंने कहा कि हम स्टोन क्रेशर लगने के विरोध मैं नहीं है बल्कि सरकार की दोहरी नीति के विरोध में है उन्होंने कहा कि सरकार को सभी के लिए नियम कानून एक से बनाने चाहिए उन्होंने कहा कि यदि गांव में स्टोन क्रेशर लगता है तो यहां पर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेंगे तो वहीं ग्रामीणों की फसल भी चौपट होगी और ग्रामीण कई बीमारियों का शिकार भी होंगे उन्होंने सरकार से शीघ्र इसे निरस्त किए जाने की मांग की है मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।