रामनगर – उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित। 21वा वर्षगांठ शहीद पार्क लखनपुर में धूमधाम से मनाया गया । रामनगर के समस्त राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद पार्क पहुंचकर शहीद स्मारक पर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, उसके पश्चात एक कार्यक्रम में अध्यक्ष कुमाऊं गढ़वाल समिति के शिशुपाल सिंह रावत द्वारा 2 दर्जन से अधिक चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाए इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आंदोलनकारी शेर सिंह लटवाल ने करते हुए कहां की शहीदों के सपने साकार होने बाकी है। कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी नवीन नैथानी, नवीन नैनवाल, चंद्रशेखर जोशी, हरीश भट्ट , सुमित्रा बिष्ट , शीला भंडारी ,कमला पांडे ,पार्वती देवी, राजेंद्र खुल्बे, शेर सिंह लटवाल जानकी प्रसाद राजपूत, पुरुषोत्तम शर्मा, इंद्र लाल शाह ,सुरेंद्र नेगी ,योगेश सती ,देवकी असनोरा, फैजल खान, दिनेश सत्यवली, मनोज गोस्वामी ,नवाब अहमद सहित दर्जनों राज्य आंदोलनकारी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने पर राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा किया।