ब्रेकिंग-250 से अधिक आपदाग्रस्त बच्चों को मिली राहत सामग्री…..।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – रचनात्मक शिक्षक मण्डल व नेकी की दीवार द्वारा संयुक्त रूप से आपदा प्रभावित 1000 स्कूली बच्चों को मदद के महाअभियान के तहत आज कुनखेत, चुकुम व पुछड़ी के 250 से अधिक बच्चों को गरम कपड़े,जूते, शेक्षणिक सामग्री,दीपावली पर मिठाई मोमबत्ती आदि प्रदान की गई।कार्यक्रम की शुरुआत पुछड़ी से उपजिलाधिकारी रामनगर श्री गौरव चटवाल ने की।उनके द्वारा पुछड़ी क्षेत्र के आपदा प्रभावित 55 बच्चों को उपरोक्त सामग्री दी गयी। शिक्षक मण्डल व नेकी की दीवार के उपरोक्त कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा जिस प्रकार दोनों संगठनों ने प्रभावित बच्चों का शिक्षण सुचारू किये जाने हेतु प्रयास किया यह सराहनीय पहल है।कार्यक्रम संयोजक नवेंदु मठपाल ने जानकारी दी कि प्राथमिक से डिग्री तक आपदाग्रस्त सभी बच्चों को उपरोक्त मदद दी जाएगी।इस दौरान नन्दराम आर्य, प्रधानाचार्य अशोक नेगी,धर्मानन्द,सैय्यद सरदार हुसैन रिजवी,हेम चन्द्र ग्राम प्रधान कुनखेत ,बालकृष्ण चंद, नेकी की दीवार के संयोजक तारा घिल्डियाल,ग्राम प्रधान पुछड़ी शकील अंसारी आदि मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali