रामनगर
सैनिटाइजर और माक्स करे वितरित
कोरोना बायरस के संक्रमण को देखते हुए आज ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा रावत भाजपा जिला मंत्री युवा मोर्चा इन्दर सिंह रावत ने आज रामनगर के माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में पत्रकारों को सेनेटाइजर औऱ माक्स किए वितरित रामनगर मीडिया क्लब की हुई बैठक में आज ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने कहा की पत्रकारों को कवरेज के लिए हर जगह जाना पडता है इसलिए उनकी सुरक्षा के के मद्देनजर उन्हें मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए गये हैं इस कार्यक्रम में मीडिया क्लब के अध्यक्ष श्री ,जितेंद्र पपने ,महासचिव ,राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार, विनोद पपने, चंचल गोला ,चंद्रसेन कश्यप,गिरीश पांडे ,नितेश जोशी ,जीवन कुमार, विक्की कश्यप ,डॉक्टर जफर सेफी एवं समस्त समस्त मीडिया क्लब के पत्रकार रहे उपस्थित और साथ ही ब्लाक प्रमुख के साथ विवेक संभल ,भूपेंद्र सिंह खाती ,वीरेंद्र रावत रहे उपस्थित।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)