उत्तराखंड के छात्र देंगें ऑनलाइन शिक्षण का फीडबैक
कोविड-19 महामारी की अवधि में विद्यार्थियों पर ऑनलाइन शिक्षण के प्रभाव के सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने किया।कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर (नैनीताल) के समाजशास्त्र विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पंजीकृत विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन में ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली से जो प्रभाव परिलक्षित हुए हैं, उससे संबंधित एक सर्वे आयोजित किया जा रहा है। इस सर्वे में सभी प्रतिभागियों के प्रतिभाग की आकांक्षा है।
इस सर्वेक्षण के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत सूचना नहीं मांगी जाएगी।ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली के प्रभावों का राज्य स्तर पर अध्ययन एवं विश्लेषण करना इसका लक्ष्य है।इस सर्वेक्षण में प्रमुख अन्वेषक डॉ.योगेश चन्द्र असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग तथा डॉ.अनीता जोशी मनोविज्ञान विभाग तथा डॉ.निवेदिता अवस्थी गृहविज्ञान विभाग सहयोग प्रदान करेंगे। प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने समस्त विद्यार्थियों से इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में शत प्रतिशत प्रतिभाग की अपेक्षा की है।समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस सर्वेक्षण हेतु विभाग प्रभारी डॉ.सुमन कुमार ने शुभकामनाएं प्रेषित की।