दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अब बीमारी खांसी ,बुखार बढ़ जाएगे। भारत की हालत और देशों से ठीक है। लाखों लोगों का जीवन बचाया ,लेकिन अनलाॅक 1 में लापरवाही बढ़ गई बहुत चिंता का कारण है। लाॅकडाउन में नियमों का पालन हुआ ,इसका फायदा सभी को मिला ,फिर से वैसी ही नियम अपनाने होंगे । नियमों से ऊपर प्रधानमंत्री भी नहीं है। स्थानीय प्रशासन मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।गरीब को हरहाल में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा । 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में तीन महीने तक राशन उपलब्ध कराया जायेगा। बरसात में कृषि क्षेत्र में ज्यादा काम होता है,त्योहार भी शुरू हो रहें हैं । इसलिए प्रधानमंत्री मुफ्त अन्न कल्याण योजना नवंबर तक जारी रहेगी । देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा । परिवार को एक किलो चना दाल भी मिलेगी। पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड योजना लागू की है। किसान की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है।