रुद्रपुर – ऊधमसिंह नगर – वन विभाग के तराई केंद्रीय रुद्रपुर एवं एसटीएफ रुद्रपुर की संयुक्त कार्रवाई में चार लोगों के कब्जे से एक कार में एक हाथी दांत बरामद हुआ। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम करनैल सिंह निवासी जगतपुरी, रविंद्र सिंह पुत्र विरसा सिंह निवासी स्वार रामपुर, किशन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी राजीव नगर बिंदुखत्ता, राजू कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी स्वार रामपुर को पकड़ा।
बताया जा रहा है कि एक हफ्ता पूर्व पीपल पड़ाव रेंज में नाले के किनारे मिले मृत हाथी का एक दांत गायब हो गया था।जिसकी खोजबीन में वन विभाग एवं एसटीएफ रुद्रपुर की संयुक्त टीम सक्रिय थी। आज एक गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ एवं वन विभाग ने 4 अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई वन विभाग ने हाथी दांत वाहन सहित चारों अपराधियों को अपने अभिरक्षा में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। अभियान टीम में उप प्रभागीय वन अधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया, पुलिस एसटीएफ रुद्रपुर प्रभारी एसपी सिंह के अलावा उनकी टीम में पंकज कुमार शर्मा वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव अजय लिंगवाल, रूपनारायण गौतम ,कैलाश तिवारी, वन दरोगा मनोज कुमार मलकानी तथा वन सुरक्षा दल के सुरक्षा कर्मचारी उपस्थित थे ।