बड़ी खबर-लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बने उत्तराखंड के नए राज्यपाल।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर गुरमीत सिंह होंगे उत्तराखंड के राज्यपाल। बेबी रानी मौर्य के इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से किए गए आदेश जारी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति के आदेश दिये हैं।जिसमें सेवानिवृत्त लेजर जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखण्ड का राज्यपाल बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत रामनगर मालधनचौड़ में लगा शिविर, 79 शिकायतें दर्ज, 70 का मौके पर समाधान

सूत्रों की मानें तो भाजपा बेबी रानी मौर्य को अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतार सकती है।वहीं, सेना के रिटायर अधिकारी को राज्यपाल बनाकर मोदी सरकार ने एक तीर से कई निशाने लगाए हैं। उत्तराखंड से बड़ी संख्या में लोग सेना में भर्ती होते हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने रिटायर अधिकारी को राज्यपाल बनाकर बड़ा दांव खेला है। बता दें कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नौकरी की उम्मीद जगी: उत्तराखंड में नियमितीकरण पर बड़ा फैसला जल्द

नवनियुक्त राज्यपाल गुरमीत सिंह सेना के अहम पदों पर सेवा देने के साथ 2016 में सेवानिवृत्त हुए वह सेना के उप प्रमुख, सहायक जनरल और रणनीतिक कोर के कोर कमांडर रह चुके हैं।

Ad_RCHMCT