महिला एकता मंच व युवा एकता संगठन ने मालधन के, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरों की नियुक्ति और पूर्व मे डाक्टर धनंजय के ट्रांसफर मे रोक लगाने की माँग को लेकर करी बैठक।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – मालधन -महिला एकता मंच व युवा एकता संगठन ने मालधन के, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत डा. धनंजय पनेरू को मालधन से बेतालघाट ट्रांसफर करने का कड़ा विरोध किया है तथा डाॅक्टर धनंजय के ट्रांसफर पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

मालधन के सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर एक बैठक गांधीनगर, मालधन में आयोजित की गयी।

बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि मालधन क्षेत्र की जनता के लम्बे आंदोलन के बाद विगत फरवरी माह में मालधन अस्पताल में दो डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी। तथा विधायक एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आगामी जून माह में अस्पताल में मानकों के अनुसार चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की नियुक्ति कर दी जाएगी।

परन्तु शासन- प्रशासन द्वारा वायदा पूरा करने की जगह उल्टे अस्पताल में पहले से काम कर रहे डाॅक्टर धनंजय को मालधन अस्पताल से बेतालघाट ट्रान्सफर कर दिया गया है जो कि मालधन क्षेत्र की 40 हजार से अधिक आबादी के साथ विश्वासघात है।

बैठक में गंगा देवी ने पैथोलॉजी लैब में सभी प्रकार की जांचे शुरू करने, एक्स रे मशीन अल्ट्रासाउंड तथा एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने की मांग की।
युवा एकता मंच के लोकेश कुमार ने कहा कि सरकार ने यदि तत्काल जनता की, अस्पताल से जुड़ी मांगें पूरी नहीं की तो जनता पुनः आंदोलन के लिए मजबूर होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी, सरकार एवं प्रशासन की होगी।

बैठक में गंगा देवी,पुष्पा देवी ,तुलसी देवी, दीपा देवी ,सरस्वती जोशी, लोकेश कुमार, ललित उप्रेती, मुनीष कुमार, आदि शामिल थे।