भीमताल – प्रकाश भट्ट
भीमताल नगर मे मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत प्रस्तावित मल्टी लेवल पार्किंग के लिए झिंझरी स्थित ( मत्स्य विभाग ) की भूमि का रमेश भट्ट ( मीडिया सलाहकार, मुख्यमंत्री ) ने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया ।ज़िला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रोहित मीना ( आई॰ए॰एस॰ ) ने इस प्रस्तावित पार्किंग के साथ साथ इस परिसर मे पर्यटक आवास गृह व भीमताल क्लब हेतु भवन निर्माण की भी बात की गई; जिस हेतु BOT के तहत इसके निर्माण की बात कही गई। रमेश भट्ट ने अधिकारियों से शीघ्र इसकी डी॰पी॰आर॰ शासन को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही शासन स्तर से मत्स्य विभाग की भूमि हस्तांतरण करवाने की हेतु अपने स्तर पर शीघ्र कार्यवाही का भी आश्वासन दिया गया।
इससे पूर्व रमेश भट्ट द्वारा नलदमयन्ति ताल में हो रहे रिसाव का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित अधिकारियों से इसकी अतिशीघ्र मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया , साथ ही उनके द्वारा नल दमयंती ताल को योगा व आध्यात्मिक सेंटर के रूप में विकसित करने एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु भी शीघ्र कार्यवाही की बात की गई।
इस अवसर पर ज़िला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय, नगर पंचायत भीमताल के अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट, सिंचाई खंड नैनीताल, मत्स्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी गण, भाजपा अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष अम्बबा दत्त आर्या, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सदस्य नितिन राणा, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज भट्ट, पंकज जोशी , सौरभ रौतेला, प्रदीप पाठक , रविंद्र कर्नाटक, भुवन भट्ट , शरद पांडेय, संदीप पांडेय आदि मौजूद रहे।