नैनीताल-जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया है कि बीते रोज रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व वानिकीय दिवस के अवसर पर रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया था। श्री गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल आमडंडा के अलावा डिग्री काॅलेज हैलीपेड तथा गर्जिया मन्दिर में भी रहे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर संज्ञान में आयी है। ऐंसे में जो भी पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व अन्य लोग जो माननीय मुख्यमंत्री के सम्पर्क में आये हों, उनसे अपील की जाती है कि वे नियमानुसार आइसोलेट हो जायें ताकि से सभी का बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी में कोरोना के लक्षण दृष्टिगोचर हो रहे हों तो वे तत्काल स्वास्थ्य महकमें से सम्पर्क करें।