ऊधमसिंहनगर – गुरुवार को थाने मे भद्रपाल पुत्र खड़े राम निवासी कृष्णा कालोनी वार्ड नं0 2 थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा दि गयी तहरीर कि उसका 05 वर्षीय पुत्र मोहित कश्यप बुधवार को समय 03:00 बजे घर के पास स्थित दुकान में चीज लाने हेतु गया था। जो अभी तक वापस नही आया है तथा दिनांक 04/08/2021 को थाने को दी गयी मौखिक सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैम्प में मुकदमा FIR NO 210/21 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अबोध बालक की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में 04 टीमों का गठन किया। उपरोक्त टीमों द्वारा घटनास्थल तथा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखकर विश्लेषण किया तो अपहृत बालक के पीछे एक व्यक्ति सफेद टी-शर्ट पहना जाता दिखायी दिया। शक आधार पर उक्त व्यक्ति शिनाख्त करने हेतु उ0नि0 प्रदीप शर्मा कानि0 784 दिनेश चन्द्र को लगाया गया के उपरान्त शास्त्रीनगर व गंगापुर रोड़ में सीसीटीवी फुटेज देखने हेतु विवेचक उ0नि0 धीरज टम्टा व कानि0 656 नीरज भोज तथा कानि0 909 नीरज शुक्ला को लगाया गया दिनांक 05/08/2021 को उक्तटीमों द्वारा गड्डा कालोनी तथा पंचवटी गेट के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पाया कि जो व्यक्ति घटना के समय अबोध बालक के पीछे जाता दिखायी दे रहा था। वही व्यक्ति बालक को अपने साथ ई-रिक्शा में बैठाकर रोडवेज बस अड्डा रुद्रपुर की ओर जाता दिखायी दिया। जिस पर तत्तकाल थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैम्प उ0नि0 कौशल भाकुनी, कानि0 1132 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये कैमरों में उक्त संग्दिध व्यक्ति बच्चे का हाथ पकड़कर बस अड्डे के अन्दर रोडवेज बसों की ओर जाता दिखायी दिया। इसी दौरान उ0नि0 प्रदीप शर्मा के मोबाईल पर एक कॉल प्राप्त हुयी कॉलर द्वारा बताया की एक बालक जो अपना नाम मोहित निवासी ट्रांजिट कैम्प बता रहा है ग्राम सिररा मिलक जिला रामपुर में मिला है। बताया तत्तकाल उक्त अपहृत बालक की बरामदगी हेतु एक टीम उपरोक्त पते पर गयी तो ग्राम सिररा में अमर सिंह के घर पर उक्त अपहृत बालक पुलिस द्वारा सकुशल बरामद किया। मौके पर पूछताछ की गयी तो अमर सिंह एकत्रित ग्रामीणों द्वारा बताया कि कल रात्रि 21.00 बजे उक्त अबोध 05 वर्षीय बालक गांव से मिलक की ओर जाने वाले रोड़ के मुहाने पर रोता हुआ मिला। जिसे ग्राम प्रधान व अन्य की सहमति से रात्रि में अमर सिंह के घर पर उसके बालक हरीश के साथ रखा था। बालक मिलने की सूचना ग्रामीण द्वारा दिनांक 05/08/2021 को अपने स्थानीय थाना मिलक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित किया था। टीम द्वारा अपहरण कर्ता की फोटो दिखाकर पहचान करने का भरसक प्रयास किया अपहरण कर्ता का पता नहीं चला। अपहरण कर्ता की तश्दीकी हेतु टीमें गठित की गयी है।
बरामदगी एक अपहृत अबोध बालक- मोहित कश्यप उम्र 05 वर्ष पुत्र भद्रपाल नि० कृष्णा कालोनी ट्रांजिटकैम्प
अभियुक्त अज्ञात लगभग 35-40 वर्षीय युवक
पुलिस टीम
(1) थानाध्यक्ष श्री विनोद सिंह फर्त्याल (2) उ० नि० धीरज टम्टा (3) उ0नि0 प्रदीप शर्मा (4) उ0नि0 कौशल भाकुनी (5) उ0नि0 विजय सिंह (6) कानि0 784 दिनेश चन्द्र (7) कानि0 656 नीरज भोज (8) कानि0 1132 धर्मेन्द्र कुमार (9) कानि) 663 कल्याण सिंह (10) कानि0 909 नीरज शुक्ला (SOG)


