लालकुआं के सुभाष नगर बैरियर के पास 19 मार्च को हुई लूट और मारपीट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने जानकारी देते हुए बताया की हल्दूचौड़ निवासी प्रकाश चंद्र जोशी के साथ मारपीट कर लूट की घटना हुई थी जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है दो आरोपी अब भी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए तीनों आरोपी ऊधम सिंह नगर पुलभट्टा के रहने वाले हैं, पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक, एटीएम कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड और नगदी भी बरामद की।दरअसल 19 मार्च की रात 10:15 बजे प्रकाश चंद जोशी से अज्ञात लोग बाइक और पर्स लूट कर ले गए थे जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के 160 सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसकी मदद से पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी 20 से 25 वर्ष की उम्र के हैं जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।