याद किये गए हीरा सिंह राणा और जीत सिंह नेगी, टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से रंगभूमि ने दी श्रद्धांजलि
टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व भोले महाराज ,माता मंगला सांसद प्रदीप टमटा सहित देश भर की सांस्कृतिक हस्तियों ने दी वेबनियर से हीरा सिंह राणा को श्रधांजलि और समाज के राजनीतिक, सामाजिक एवं संस्कृतिकर्मियों द्वारा हीरा सिंह राणा और जीत सिंह नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रध्दजंलि सभा में समाज के विभिन्न लोगों द्वारा हीरा सिंह राणा के परिवार को बतौर आर्थिक सहायता राशि की घोषणा भी की गई।
श्रद्धांजलि सभा मनीष खंडूड़ी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, शौर्य डोभाल, इंडिया फाउंडेशन, तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रामशरण नौटियाल, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण , घनानंद, उपाध्यक्ष-उत्तराखंड संस्कृति, साहित्य कला परिषद ने संबोधित किया।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल, पवनदीप, अभिनेता हेमंत पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्यप्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार, अनुपमा रावत, पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त वीएन शर्मा, स्वर्गीय हीरा सिंह राणा की पत्नी श्रीमती विमला राणा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव हरिपाल रावत तथा लंदन से श्रीमती कमला बिष्ट ने उत्तराखंड की इन दोनों विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रंगभूमि के संयोजक कैलाश चंद्र द्विवेदी और आयोजन समिति के अनिल पंत, कुशल जीना और वेद भदोला के अनुसार कोरोना काल की समाप्ति के बाद जीत सिंह नेगी, चंद्र सिंह राही और हीरा सिंह राणा की स्मृति में एक विशाल सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया जाएगा।
समिति के सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्यप्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति से जारी की है।