मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल पंहुचा, रचनात्मक शिक्षक मंडल।

ख़बर शेयर करें -
दिवार पर चित्र बनाते हुए स्कूल की छात्राऐं।

रामनगर – रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा दीवारें बोल उठेंगी कार्यक्रम आज मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल टांडा पहुंचा। जहां प्रधानाचार्य श्रीमती मीना पांथरी के दिशा निर्देशन में 100 से अधिक बच्चों स्कूल की दीवारों पर संदेशात्मक चित्र बनाये।ए आर टी ओ विमल पांडे ने बच्चों के बीच पहुंच उनको सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। श्री पांडे ने कहा प्रति वर्ष भारत में सडक दुर्घटनाओं से लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोग मरते हैं।यदि वाहन चालक हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट पहनने के अलावा वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार की ड्रग्स न ले तो अधितम दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे घर के बड़े व अडोस पड़ोस के अन्य लोगों को यातायात नियमो के प्रति सचेत करें।और भविष्य में जब वे खुद वाहन चलाने योग्य बनें तो यातायात नियमों का सख्ती से पालन करे। कार्यक्रम आयोजक नवेन्दु मठपाल ने बच्चों से अपील की कि वे घर के आसपास की दीवारों पर भी संदेशात्मक चित्रों का निर्माण कर लोगों को जाग्रत करें। प्रधानाचार्य श्रीमती पांथरी ने जानकारी दी कि बच्चों के उत्साह को देखते हुए भविष्य में भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा। ईस मोके पर विवेक, सोनाली शर्मा, रेणु त्रिपाठी, श्रीयांश रावत, तनुजा मठपाल, दिपांशु बंसल, अक्षय सिंह, सोनम, मधु मौजूद रहे।

SAVE EARTH
FOLLOW SAFETY RULES
Ad_RCHMCT