रामनगर – देवभूमि स्पोर्ट्स क्लब के बैनर तले कानिया के खेल मैदान में चल रही अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग के लीग मैच और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। सोमवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान कानिया सुनीता घुघत्याल, हिम्मतपुर की बीडीसी सदस्य किरण रावत ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, जेस्ट प्रमुख संजय नेगी, मंजू नेगी , मुन्नी जोशी ने किया। शाइनिंग स्टार और ग्रेट मिशन के बीच खेला गया। ग्रेट मिशन ने स्टार को 21-12,21-17से हराया, देहरादून ने टिहरी को 21-19 21-12 से हराया, चमोली ने अल्मोड़ा को 21-14, 18-21, 15-9से हराया देहरादून ने हल्द्वानी को 21- 17,20-22,15-5 से हराया,
पहला सेमीफाइनल अल्मोड़ा व देहरादून के बीच खेला गया। अल्मोड़ा ने देहरादून को 25-11,16-25,15-13 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल चमोली और हल्द्वानी के बीच खेला गया। चमोली ने हल्द्वानी को 25-13 25-20 से हराया फाइनल मैच चमोली व अल्मोड़ा के बीच खेला गया अल्मोड़ा ने चमोली को,25-21,13-25,15-12 से हराया।
महिला वर्ग के बाद क्षेत्रीय टीमो के मैच प्रारंभ होंगे।
आयोजक राजेश पांडेय, निखलेस भट्ट, भरत भट्ट , बपिन पांडेय , दीप करगेती, भास्कर पांडेय, योगी, पारस, बिकी रावत,