रामनगर-अज्ञात वाहन की चपेट में आये युवक की उपचार के दौरान मौत।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – राज्य में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है नया मामला शनिवार को देर शाम रामनगर विकास खण्ड के ग्राम टांडा निवासी 28 वर्षीय इमरान पुत्र मोहम्मद जसीम बाइक पर सवार होकर रामनगर की ओर जा रहा था। चिल्किया के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां से घायल को रेफ़र कर दिया गया। रविवार शाम हल्द्वानी निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बताया कि ग्राम चिल्किया के समीप हादसा हुआ था। पोस्टमार्टम की कार्रवाई सोमवार की सुबह हल्द्वानी सुशीला तिवारी में की जाएगी। बताया कि युवक शादीशुदा था और वह फर्नीचर का काम करता था। बताया कि जल्द ही परिजनों द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी जाएगी। एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।