रामनगर – प्रदेशभर में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए भी विद्यालय भौतिक रूप से खोल दिये गये हैं। इसी क्रम में विकासखण्ड रामनगर में भी खण्ड एवं उपखण्ड शिक्षा अधिकारी वन्दना रौतेला ने आज से सभी प्राथमिक विद्यालयों को खोलने के निर्देश दिये थे। उन्होंने समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों को आदेश दिया कि वे कोरोना की रोकथाम एवं बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन (एसओपी) का अनिवार्य रूप से पालन करें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वन्दना रौतेला ने आज विकासखण्ड रामनगर के स्कूलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि लम्बे समय के बाद भौतिक रूप से स्कूल खुलने से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। स्कूल खुलने से बच्चे व शिक्षकों का इंतजार खत्म हुआ। जहाॅ सरकारी स्कूलों में उपस्थित छात्र संख्या भी अच्छी खासी रही वहीं कुछ निजी स्कूल अभी भी अपनी तैयारियों के चलते स्कूल खोलने हेतु संशय में हैं। कुछ निजी विद्यालयों में भी छात्र उपस्थिति अच्छी रही। श्रीमती रौतेला ने बताया कि सभी निजी स्कूलों को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही छात्रों से शुल्क लेने हेतु कहा गया है। साथ ही उन्होंने शुल्क देने में सक्षम अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे शिक्षण शुल्क देने में अनावश्यक देरी न करें, इससे स्कूलों के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न होती है। अभिभावक व स्कूल अपना आपसी सामंजस्य ठीक रखें तभी ठीक से शिक्षा के सही उद्देश्य की पूर्ति हो पायेगी। उन्होंने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऊॅटपड़ाव व तेलीपुरा तथा निजी विद्यालय माउंट सिनाई का निरीक्षण किया।
कुछ निजी स्कूलों द्वारा छात्रों/ अभिभावकों को उनकी माॅग पर टीसी न दिये जाने की शिकायत पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि स्कूल बदलना व टीसी लेना या किसी नये विद्यालय में प्रवेश लेना किसी भी छात्र का अपना अधिकार है। स्कूल टीसी देने में कोई रुकावट पैदा न करें अन्यथा की स्थिति में नियमों व आदेशों का पालन न करने पर ऐसे स्कूलों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को एसओपी का सख्ती अनुपालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने अग्रिम आदेशों तक स्कूलों में मध्यान्न भोजन न पकाने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि फिलहाल मध्यान्न भोजन के लिए कोविड काल की पूर्व व्यवस्था ही लागू रहेगी। इस दौरान भोजन माताएं प्रत्येक दिन स्कूल आयेंगी एवं स्कूल में झाड़ी एवं घास की कटाई सहित साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन में सहयोग करेंगी।


