रामनगर-आदर्श मोटर ने बन्द की अपनी सेवाएं ये है उनकी मांग।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – पहाड़ जाने वाली परिवहन संस्थाओं मे आदर्श मोटर ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। उन्होंने सरकार के उस आदेश के खिलाफ अपनी सेवाएं बंद की हैं जिसमें कहा गया है कि सभी परिवहन यात्रा किराया बड़ा नहीं सकते। इस प्रकार आधी सवारी ले जाने पर परिवहन संस्थानों को कम किराए में तेल के पैसे भी नहीं आ रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किराया पूर्व की तरह कोरोना काल मै दोगुना होना चाहिए। तभी बसों का संचालन किया जा सकेगा।आदर्श मोटर के सचिव नारायण सिंह रावत ने बताया कि इस वर्तमान किराया में अपनी जेब से तेल भरना पड़ रहा है। जिससे परिवहन संस्थान घाटे में चल रहे हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि किराया दोगुना होना चाहिए आपको बता दें कि बसों के संचालन नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं टैक्सी चालक यात्रियों से मनमाना किराया ले रहे हैं, जिसे यात्री देने को मजबूर है।