पूर्वोत्तर रेलवे
इज्जतनगर मंडल
बरेली 15 जुलाई, 2021 – इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अजय वाष्र्णेय एवं शाखा अधिकारियों के साथ इज्जतनगर-लालकुआं-रामनगर रेल खंड के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण दौरान लालकुआं, बाजपुर, काशीपुर एवं रामनगर रेलवे स्टेशनों पर रेलवे प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रहीं यात्री सुख-सुविधाओं का जायजा लिया एवं उनके सुधार के निमित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण दौरान रेल खंड में पड़ने वाले समपार, सिग्नल आदि का गहन निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने भोजीपुरा-देवरनियां स्टेशनों के मध्य सीमित ऊँचाई वाले पुल सं. 2 तथा काशीपुर-रामनगर स्टेशनों के मध्य सीमित ऊँचाई वाले पुल सं. 46 का भी निरीक्षण किया।


