चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जिला प्रशासन से प्राइवेट कोविड अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित उपचार की दरें सार्वजनिक करने व दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की है।
आयुक्त कुमाऊं मंडल, जिलाधिकारी, सीएमओ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,उप जिलाधिकारी ,नोडल अधिकारी कोविड रामनगर को व्हाट्सएप के माध्य्म से भेजे ज्ञापन में प्रशासन द्वारा जिन निजी अस्पतालों को अधिग्रहण कर कोविड अस्पताल बनाया गया है उनकी उपचार की दरें सार्वजनिक करने की मांग की है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने उच्च अधिकारियों को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि शासन प्रशासन के द्वारा जो निजी अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है वहां पर सरकार द्वारा निर्धारित उपचार की रेट लिस्ट नहीं लगाई गयी हैं। जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन एवं मरीजों के तीमारदारों के मध्य अनावश्यक वाद विवाद सामने आ रहे हैं , यह भी देखने को आ रहा है कि निजी अस्पताल मरीजों से उपचार, बेड ,वेंटिलेटर ,आईसीयू, एंबुलेंस आदि सेवाओं के मनमाने पैसे वसूल कर रहे हैं ।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन द्वारा अधिकृत सभी प्राइवेट कोविड अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित उपचार की दरें सार्वजनिक स्थानों पर लगाना सुनिश्चित करवाये जिससे अनावश्यक विवादों से बचा जा सके तथा अस्पतालों की मनमानी को रोका जा सके।राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने मरीजों में कोरोना संक्रमण के लक्षण आने तथा उसे सांस लेने पर हो रही परेशानी, ऑक्सीजन लेवल कम होने पर यदि डॉक्टर उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह देता है तो मरीज को अस्पताल में भर्ती व बेड मिलने तक उसे गंतव्य स्थान तक जाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित हो।
ध्यानी ने संयुक्त चिकित्सालय रामनगर या वेणु अस्पताल को सुशील तिवारी अस्पताल हल्द्वानी की तरह सरकारी कोविड अस्पताल बनाया जाय जिसमें गरीब व मध्यम वर्ग के लोग अपना इलाज करवा सके क्योंकि निजी प्राइवेट अस्पताल में वर्तमान के हिसाब से इलाज कराना नामुमकिन है।प्रभात ध्यानी ने दवाइयों, ऑक्सो मीटर आदि की कालाबाजारी पर रोक लगाने,खाद्यान्न ,फल सब्जियों के मूल्यों की प्रतिदिन के हिसाब से मॉनिटरिंग करने तथा उनकी दरें निर्धारित करने की मांग करते हुए निर्धारित दरों से ऊपर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


