रामनगर – एम. पी.हिन्दू इंटर कॉलेज, रामनगर में 79 बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल त्रीभुवन सिंह के नेतृत्व में एन.सी.सी. (आर्मी) का 05 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर(डे कैडर) का समापन हो गया। शिविर के दौरान कमान अधिकारी द्वारा कैडेट्स को एस. एस. बी. चयन प्रक्रिया के बारे में समझाया गया ।
ज्ञातव्य है कि भारतीय सेनाओं में अधिकारियों के चयन हेतू एस. एस .बी. की प्रक्रिया से गुजरना पङता है। शिविर में कैडेट्स को ड्रिल , फील्ड क्राफ्ट (एफ.सी. )और बैटल क्राफ्ट (बी.सी.), मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, सैन्य इतिहास एवं सेना से जुड़ी विभिन्न जानकारियां आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एम. पी. हिंदू इंटर कॉलेज, रामनगर, रा.ई.का. रामनगर, रा. स्ना. महाविद्यालय रामनगर के कुल 164 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह ने कैडेट्स को ‘बी’ तथा ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। कैंप के सफलता पूर्वक आयोजन मे एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन चंद्रशेखर मिश्रा , लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज जैन, सेकंड ऑफिसर जफर अली, थर्ड ऑफिसर अमित धारकिया , सूबेदार नंदा बल्लभ पांडे, सूबेदार शिव सिंह, नायब सूवेदार किशन सिंह बी.एच. एम. सतीश चंद्र, सी.एच. एम. हेम चंद्र जोशी, सी.एच.एम. ललीत मोहन, हवलदार भानु प्रताप, हवलदार दयाकिशन, नायक सूबेदार किशन सिंह विद्यालय के प्रवक्ता श्री शिवेंद्र विक्रम चंद एवं पूर्व सीनियर अंडर आफिसर आरिस सिद्दीकी, वसीम सैफी, ऋषभ उप्रेती , राहुल रेखाड़ी , विजय सिंह , युवराज सिंह , ने पूर्ण योगदान दिया।






