रामनगर-एन.सी.सी. ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा सम्पन्न,184 कैडेट्स ने किया प्रतिभाग।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – एम0 पी0 हिन्दू इण्टर कालेज, रामनगर में एन.सी.सी. (आर्मी) की ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा सम्पादित की गयी। 79 बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एस.बी.मलागीं के निर्देशन में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 195 के सापेक्ष 184 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

इस केन्द्र पर सम्पन्न हुई परीक्षा में एम0पी0 हिन्दू इण्टर कालेज रामनगर, ज्ञान प्रकाश इण्टर कालेज, धमोला, रा0इ0का0 करनपुर, रा0इ0का0 गौजानी, रा0इ0का0 मालधनचौड, रा0इ0का0 ढिकुली के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। लिखित परीक्षा के उपरान्त ड्रिल, एफ0सी0 और बी0सी0, मैप रिडिंग, वेपन ट्रेनिंग के प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी


साथ ही साथ कमान अधिकारी एस.बी.मलागीं जी ने विधालय के सीनियर डिवीजन के कैडटस को एनडीए के द्बारा सेना में अफसर बनने के लिए मार्गदर्शन व प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ0 दिग्विजय सिंह, एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन चन्द्रशेखर मिश्र, लैफ्टिनेन्ट डॉ0 पंकज जैन, सैकेण्ड आफिसर जफर अली, सूबेदार नन्दा बल्लभ पाण्डे, सूबेदार शिव सिंह मेहता , हवलदार भानू प्रताप, हवलदार किरन कुमार, हवलदार भूषण चन्द्र,हवलदार नरेन्द्र चन्द, सुरेश भटट जी एवं संबंधित विद्यालयों के ए0एन0ओ0, पूर्व सीनियर कैडटस आरिस सिद्दीकी, वसीम सैफी नीरज सती, सीनियर अण्डर आफिसर रिशभ उप्रेती, श्रुति हल्सी, तरंग,निशू रावत , ,युवराज सिंह उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT