रामनगर – वन प्रभाग के कोसी रेंज के रेंज अधिकरी ललित जोशी के नेतृत्व में आज वन विभाग ने पहाड़ो को जाने वाले उपखनिज से भरे वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जिसमे चेकिंग के दौरान मोहान गेट पर 7 वाहनों को उपखनिज से 15 से 25 कुंतल तक ओवरलोड पाया गया, जिन पर विभाग ने वन अधिनियम के तहत कारवाई कर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की।
रामनगर वन प्रभाग के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा हमे शिकायत की गई थी कि उनके पपत्र में हेराफेरी करके पहाड़ों को रेता बजरी सप्लाई किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पूरे स्टाफ के साथ आज हमारी टीम द्वारा मोहान क्षेत्र मैं चेकिंग अभियान चलाया गया, तो उसमें पहाड़ों जाने वाले 7 केंटर वाहन ओवर लोड मिले हैं, जिनमें रेता बजरी ओवरलोड पाया गया, इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर उनसे इसका जुर्माना वसूला जा रहा है।


