रामनगर-कांग्रेस कार्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कोरोना महामारी को समर्पित करते हुए रक्तदान महा अभियान सप्ताह के तहत पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय रामनगर में काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक काशीपुर के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने अपनी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करी।

42 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। इस अवसर पर रणजीत रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विपरित समय में ब्लड बैंक में रक्त की कमी ना हो इस उद्देश्य के साथ आज रक्तदान शिविर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः चार मजदूरों को  रौंदने वाली मर्सिडीज कार  खाली प्लॉट से बरामद

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जहां इस कोरोनावायरस से पूरा देश संघर्ष कर रहा है, ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि अपने-अपने स्तर से समाज की जितनी सेवा हो पाए उस में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने सभी लोगों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सदैव मास्क का प्रयोग करें। तथा आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले। रणजीत रावत ने कहा कि सभी सकारात्मक रहे एवं निश्चित रूप से पूरा देश इस कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त करेगा।
रक्तदान शिविर में नगर अध्यक्ष डीसी हरबोला, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबंधु रावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव किशोर लाल, दिनेश लोहनी, सभासद दीपक चंद्र, प्रेम जैन, अन्टू तिवारी, मोइन खान वीरेंद्र तिवारी महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, अजय मेहता, कैलाश त्रिपाठी, विजय नेगी, आफाक हुसैन, जावेद खान, आयुष अग्रवाल, राजू आर्य, ललित कडाकोटि, फिरोज खान, पृनु जैन, राकेश बम्सिया, अमरजोत, आनन्द सिंह, विजय चंद, सहनवाज़, वैभव अग्रवाल, अमित चंद्रा, आरिश खान आदि मौजुद रहे।