रामनगर-कार और बाइक की भिडंत मे बाइक सवार 1 की मौत 1 गंभीर रुप से घायल।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – विकास खण्ड के रिलायंस पेट्रोल पंप से आगे बःलू आरचिड रिसार्ट के पास पीरुमदारा की तरफ कार और बाइक की भयंकर भिडंत हो गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी।आपको बता दें कि गुरुवार की रात नेशनल हाईवे 309 पर बैगेनार कार व बाइक सवार दो युवकों की हुई आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार की रात हिम्मतपुर ब्लॉक निवासी विजय अपने एक अन्य दोस्त इस्लाम निवासी टांडा स्वार के साथ बाइक से रामनगर से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप उनकी बाइक की भिड़ंत एक कार से हो गई। जिसके बाद दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां दोनों घायलों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मामले में घायल इस्लाम ने उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया जबकि विजय की हालत गंभीर बनी हुई है तथा उसका उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस का कहना है कि घायल व मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिल गई है और उसमें अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad_RCHMCT