*आज सुनील कुमार मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के निर्देशानुसार अमित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी द्वारा जनपद नैनीताल में वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव, लाॅक डाउन के प्रभावी क्रियान्वयन एंव नियत्रंण प्रबन्धन के दृष्टिगत पुलिस कर्मचारियों एंव जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एंव लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर निम्न पुलिस कर्मियों एंव जनता के व्यक्तियों द्वारा कोरोना योद्वा (CORONA WARRIOR0) के रूप में कार्य किये जाने के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सम्मानित किया जायेगा।*
1- कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा व महामारी की रोकथाम करने हेतु महिला उपनिरीक्षक श्रीमती कंचन पाठक स्थानीय अभिसूचना इकाई काठगोदाम के द्वारा जनपद नैनीताल में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री प्राप्त करते हुए कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों एवं परिजनों की पहचान कर विभिन्न स्थानों में संस्थागत कोरेंटिन की कार्यवाही करायी गयी इसके अतिरिक्त सम्पर्क में आये व्यक्तियों की सूची मेडिकल परीक्षण सैंपल करवाने हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई जिस कारण कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा व संक्रमण को फैलने में रोकथाम करने में अहम भूमिका निभायी गयी साथ ही कोविड-19 से संबंधित समस्त प्रतिदिन की सूचनाए संकलन कर उच्चधिकारियों के समक्ष संप्रेषित की जा रहा है। उ0नि स्थानीय अभिसूचना इकाई हल्द्वानी के द्वारा अपने कर्तव्यों का पूर्ण पालन करते हुये पूरी मुस्तैदी से डयूटी का निर्वहन किये जाने पर उच्चधिकारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
2- विमल मिश्रा वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली भवाली जनपद नैनीताल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं लाॅक डाउन के दौरान थाना भवाली क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न डयूटियों के दौरान बाहरी, मजदूरों, गरीब, असहाय प्रवासियों को लगातार कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा व महामारी की रोकथाम करने के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है तथा जरूरतमंदो की आवश्यकता अनुसार पूर्ण मनोयोग से सहायता से की जा रही है थाना भवाली क्षेत्र अंतर्गत बाहरी राज्यों व स्थानों से आए व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री प्राप्त करते हुए संबंधित व्यक्तियों एवं उनके परिजनों की पहचान कर सुरक्षा की दृष्टि से मेडिकल परीक्षण करा कर संस्थागत क्वांटाइन की कार्यवाही करायी गयी, इसके अतिरिक्त 3 मई 2020 से सहायक जोनल अधिकारी कोविड-19 स्टेजिंग स्थल गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम के रूप में नियुक्त रहकर उत्तराखंड राज्य के प्रवासियों के आवागमन हेतु गौलापार स्टेडियम में देश भर से वापस उत्तराखंड राज्य आने, बाहरी एवं अन्य राज्यों को जाने वाले व्यक्तियों को उनके गंतव्य को बसों के माध्यम से पहुंचाने एवम् उक्त स्थल पर विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए कानून एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहायता की जा रही है, इसके साथ-साथ लालकुआं रेलवे स्टेशन में भी ट्रेन के माध्यम से आ रहे प्रवासियों को भी रोडवेज की बसों के माध्यम से उनके गंतव्य को भिजवाने में हर सम्भव प्रयास व की भी सहायता की जा रही है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली भवाली श्री विमल मिश्रा द्वारा अपने कर्तव्यों का पूर्ण पालन करते हुये पूरी मुस्तैदी से डयूटी का निर्वहन किये जाने पर एवं उक्त सराहनीय कार्यों हेतु उच्चधिकारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।
3- थाना मुखानी में नियुक्त कांस्टेबल चालक रणजीत कम्ंबोज के द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा व महामारी की रोकथाम करने हेतु कोतवाली भवाली में नियुक्त महिला कांस्टेबल अनीता केड़ा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा लॉक डाउन के दौरान कोतवाली भवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में तथा लॉक डाउन का पालन करने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है महिला कांस्टेबल द्वारा लॉक डाउन के दौरान कोतवाली भवाली क्षेत्र के बाहरी प्रदेशों में निवास कर रहे ऐसे व्यक्तियों जिनके द्वारा स्वीकृति प्राप्त कर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रवेश किया जा रहा है। उन सभी व्यक्तियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली मैं नियुक्त चिकित्सकों के सहयोग से मेडिकल कराकर होम क्वॉरेंटाइन की कार्यवाही में विशेष सहयोग दिया जा रहा है तथा वर्तमान में उत्तराखंड के प्रवासियों की वापसी के दौरान स्टेडियम गोला पार हल्द्वानी से व अन्य पहाड़ी जिलों को जाने वाले प्रवासियों तथा थाना क्षेत्र से अन्य प्रदेशों को जाने वाले प्रवासियों व जरूरतमंदो की आवश्यकता अनुसार पूर्ण मनोयोग से सहायता से की जा रही है महिला कांस्ेटबल अनीता केड़ा के द्वारा अपनी डियूटी को पूरी मुस्तैदी से निर्वहन किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप स्थानीय जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
4- मनीष अग्रवाल हरिकृपा फॉउंडेशन अध्यक्ष, रामनगर पूर्व नगर महामंत्री उद्योग व्यापार मण्डल रामनगर के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं लाॅक डाउन के दौरान से लगातार 54 दिनों से गरीब, असहाय, प्रवासियों तथा स्थानीय जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु लगतार रामनगर क्षेत्र को सेनेटाईज करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है श्री मनीष अग्रवाल हरिकृपा फॉउंडेशन अध्यक्ष, के द्वारा लॉकडाउन की अवधि से ही वर्तमान तक रामनगर क्षेत्र में गरीब,असहाय प्रवासियों को लगभग 3000 परिवारो को खाद्य सामग्री, 12000 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये इसके अतिरिक्त 10,000 मास्क व सैनिटाईजर वितरित किये गये व अन्य प्रदेशों के रामनगर में फसे हुये मजदूरो को लगातार 50 दिनों तक भोजन व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया गया। तथा लॉकडाउन में बाहरी राज्यों के फसे हुये परिवारो को उनके मूल स्थान पर भिजवाने के लिए उचित प्रबन्ध में अनुमति ले कर भिनवाया गया। तथा रामनगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कोरोना डयूटीरत अधि0/कर्मचारियों को समय-समय पर सेनेटाइजर, उपलब्ध कराये गये।इनकी कार्यशैली एवं अपने कार्य के प्रतिस सजग रहते हुये जनपद नैनीताल की जनता व स्थानीय तथा समस्त उच्चधिकारियों द्वारा लगातार आभार एवं मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200528-WA0056-1.jpg)
5- कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं लाॅक डाउन के दौरान श्रीमती आशा शुक्ला (समाज सेविका) के द्वारा निःशुल्क अपने घर से ही टिफिन तैयार कर लाॅक डाउन में फंसे हुये लोगों तथा स्थानीय लोगों व असहाय, गरीब, तथा प्रवासियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसके अतिरिक्त इनके द्वारा मुखानी क्षेत्र में भ्रमण कर स्थानीय जनता को कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता करते हुये लोगों को सैनिटाईजर एवं मास्क को प्रयोग किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है श्रीमती आशा शुक्ला (समाज सेविका) के उक्त कार्यशैली एवं देशप्रेम की भावना तथा समाज सेवा की जनपद नैनीताल की जनता/स्थानीय व समस्त अधिकारियों द्वारा लगातार आभार एवं मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)