रामनगर के युवा ने बनाई हैंड सैनेटाइजर मशीन।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – रामनगर वन परिसर में रहने वाले 12वी के छात्र आशीष रावत ने कोरोना महामारी संकट के बीच,कोरोना से बचाव के लिए बहुत ही कम कीमत हैंड सेनेटाइजर मशीन बना दी।आशीष रावत मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल का12वीं का छात्र है,जिसने कोरोना महामारी को देखते हुए एक ऐसी स्वचलित ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन बनाई है जिसकी कीमत 1500 रुपये है।आशीष ने बताया कि बाज़ारों में जो मशीने आ रही है वो 8हज़ार रुपये से 10हज़ार रुपये तक की है,जो हर कोई नही खरीद सकता,इसीलिए मैंने ये मशीन बनाई है जो बहुत कम लागत में तैयार करी गई है,आशीष कहते है कि ये मशीन बिजली से चलती है,इस मशीन में एक सेंसर और 6वाट का एक पम्प लगा है,जैसे ही हाथ को मशीन के नोज़ल पर लेकर जाते है वैसे ही सेनेटाइजर हाथों में गिरने लगता है,इस मशीन से ये फायदा होता है कि संक्रमण फैलने का खतरा नही होता,क्योकि ये सेंसर से काम करती है,ऐसे में मशीन को छूने की जरूरत ही नही होती।वही अब तक इस मशीन के लिए 15आर्डर आ चुके है।उन्होंने बताया की इसमें बिजली भी कम खर्च होती है,आशीष के पिता आनंद सिंह रावत रामनगर वन विभाग में तैनात है ।