रामनगर – अगर आपने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर में घूमने के लिए आना है और साथ ही कॉर्बेट पार्क रामनगर से नैनीताल जाना है तो हो जायें सावधान अगर निकले है सैर पर और आपका देहरादून सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नही तो आपको जाना पड़ेगा वापस।
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कोविड गाइडलाइन में दी गयी ढील के बाद पर्यटकों का तेजी से काँर्बेट के रामनगर शहर में आना शुरू हो गया है, कॉर्बेट पार्क में रोजाना सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं नई गाइडलाइन जारी होने के बाद और जिलाधिकारी धीराज सिंह के निर्देश के बाद अब कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों की बॉर्डर पर ही प्रवेश से पहले आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की जा रही है। वहीं इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि वीकेंड होने की वजह से भारी तादात
में सैकड़ों पर्यटक कॉर्बेट पार्क और नैनीताल की तरफ आ रहे हैं, उन्होंने कहाँ जो भी पर्यटक काँर्बेट पार्क और नैनीताल की तरफ आ रहे है, उनका आरटीपीसीआर टेस्ट रैपिड टेस्ट और देहरादून सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा जिनको भी देहरादून सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं है तो उन प्रर्यटकों को हम वापस भेज रहे हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास RTPCR रिपोर्ट नहीं है तो उनकी टेस्टिंग की सुविधा भी हमने यहां पर की हुई है। उन्होंने कहा कि यहां पर पर्यटक अपनी RTPCR जांच करवा कर आगे घूमने के लिए जा सकते हैं।उन्होंने बताया की इसके साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पूरा पालन करना जरूरी होगा।


