रामनगर-कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनाने के मामले में पुलिस ने लैब कर्मचारी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर -कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने के मामले में रामनगर चिकित्सालय के राकेश वाटर की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने चिकित्सालय में तैनात लैब कर्मचारी प्रशांत भदुरी के खिलाफ कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने, और जालसाजी करने के मामले में किया मुकदमा दर्ज। सैनिक की भर्ती के लिए जा रहे युवाओं की फर्जी रिपोर्ट बनाने का आरोप। रामनगर कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि युवाओं की कोरोना फर्जी रिपोर्ट बनाने के मामले में रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के प्रबंधक डॉ राकेश वाटर की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने चिकित्सालय में तैनात लैब कर्मचारी प्रशांत भदुरी के खिलाफ कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने, और जालसाजी करने के मामले में धारा 420,466 व 468, 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।