चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – शुक्रवार को सफारी के लिए होटल जा रही एक जिप्सी खिचड़ी नदी मे फंस गई और अचानक जल स्तर बढ़ने पर जिप्सी कुछ दूर तक बह गई और पलट गई।
बताया जा रहा है की गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही था। ड्राइवर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। जिप्सी कुछ दूर बह कर पलट गई।पहाड़ों और क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण आजकल नदी नाले उफान में हैं।पर्यटकों को सफारी कराने के लिए होटल जा रही जिप्सी नदी मे बह गई वैसे कोई जानमाल की सूचना नहीं हुई बाद मे ग्राम क्यारी के ग्रामीणों व अन्य युवाओं ने ट्रेक्टर के माध्यम से गाड़ी को ट्रेक्टर के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला।


