रामनगर-क्यों लगाई छात्र नौजवानों ने एसडीएम से गुहार,साहब हमारा भविष्य अंधकार मे जाने से बचा लो।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – आमडंडा खत्ता के छात्र नौजवानों की एसडीएम से लगायी गुहार साहब हमारा भविष्य अंधकार होने से बचा लो। मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने के कारण नहीं हो पा रही है ऑनलाइन पढ़ाई व एग्जाम की तैयारी।
रामनगर शहर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वन गांव आमडंडा खत्ता के दर्जनों छात्र-नौजवानो का भविष्य मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने के कारण चौपट होने की कगार पर है। गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल से मिलकर अपनी ब्यथा सुनाते हुये अपना भविष्य बचाने की गुहार लगायी व ज्ञापन दिया।
ईडीसी आमडंडा खत्ता के अध्यक्ष चिंताराम,राज्य आन्दोलनकारी प्रभात ध्यानी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र -नौजवानों ने एसडीएम विजयनाथ शुक्ल से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब हमारा भविष्य बचा लो। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बच्चों ने उपजिला अधिकारी को बताया कि कोरोना महामारी के कारण विगत डेढ़ साल से स्कूल कॉलेज बंद है। स्कूल एवं कॉलेजों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है तथा परीक्षाएं व कोचिंग भी ऑनलाइन चल रही है लेकिन हम लोग मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने के कारण न त़ो अपने स्कूल कॉलेज की पढ़ाई ऑनलाइन कर पा रहे हैं और ना ही अपनी परीक्षाओं एवं कोचिंग की तैयारी कर पा रहे हैं। जिसके कारण हमारा भविष्य अंधकारमय व चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है। यही नहीं नौकरी पेशे,व्यापार से जुड़े कामगार लोग भी कनेक्टिविटी ना होने के कारण अपने कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने मामले की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में वे दूरसंचार विभाग से जुड़े अधिकारियों से वार्ता कर मोबाइल कनेक्टिविटी दिलाने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अमन कुमार, विकास आर्य ,नितिन कुमार ,चिंताराम ,प्रभात ध्यानी आदि युवा उपस्थित थे।