रामनगर-गुलदार का बढता प्रकोप बनाया पालतू कुत्ते को निवाला।।

ख़बर शेयर करें -

विक्की कश्यप। रामनगर – विकास खण्ड के ग्राम पीरुमदारा हिम्मतपुर ब्लाक में गुलदार के आतंक से बीते कई वर्षों से लगातार ग्रामीण परेशान हैं। बीती रात्रि पीरुमदारा हिम्मतपुर ब्लॉक निवासी रोहित टम्टा उर्फ संजू के घर के आंगन से उनके पालतू कुत्ते को गुलदार उठा ले गया। आपको बता दें कि बीते कई वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में गुलदार होने की शिकायत वह पहले भी कई बार वन विभाग से करते आ रहे हैं।जिसके बाद भी वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही उन्हें वह उनके बच्चों को गुलदार के भय से घर में ही कैद होना पड़ता है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा जिस प्रकार से यह गुलदार घरों तक पहुंच रहा है। वह दिन भी दूर नहीं कि जब यह गुलदार किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम दे देगा उसके बाद ही वन विभाग की नींद खुलेगी विभाग की हीला हवाली के चलते ग्रामीणों में पनप रहा है भारी आक्रोश।।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali