रामनगर-चार दिवसीय स्वर्गीय महेश चंद्र जोशी स्मृति महिला और पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – चार दिवसीय स्वर्गीय महेश चंद्र जोशी स्मृति महिला और पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता काआगाज हो गया है। पहले दिन हुए महिला वर्ग के मुकाबले में ने मैच जीते।
रविवार को कानिया खेल मैदान में आल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम विजयनाथ शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल और सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) प्रदेश को मिली पहली शॉटगन शूटिंग रेंज

प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को भी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है। सात साल से प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो रहा है और इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र है।
महिला वर्ग का उद्घाटन मुकाबला स्याल्दे और काशीपुर स्टेडियम के बीच खेला गया। इसमें जिस मैं स्याल्दे ने काशीपुर को 21-11,21-13 से जीता दूसरा मैच पौड़ी गढ़वाल व राइजिंग स्टार रामनगर के बीच खेला गया पौड़ी गढ़वाल ने राइजिंग स्टार रामनगर को 21-12, 21,7 से जीता तीसरा मैच जस्सागांजा व टिहरी के बीच खेला गया डिहरी ने जस्सगाजा को 21-14, 21-18 से जीता चौथा मैच अल्मोड़ा व शाइनिंग स्टार रामनगर के बीच खेला गया अल्मोड़ा ने शाइनिंग स्टार को 21-7,21-7 से हराया। पांचवा मैच देहरादून व स्याल्दे के बीच खेला गया। देहरादून ने स्याल्दे को 21-13 ,21- 18 हराया। आगे देर रात तक मैच चलेंगे
चार दिवसीय प्रतियोगिता में महिला, क्षेत्रीय और नेशनल वर्गों में
दिल्ली, मुरादाबाद, चंडीगढ़, पंजाब, संभल, रुड़की, बिजनोर, देहरादून, टिहरी, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली की टीमें हिस्सा ले रही है। निर्णायक सोनू गहताड़ी, कमलेश पांडे रहे जबकी प्रतियोगिता में उदघोषक की भूमिका लक्की चुफाल ने निभाई।
इस मौके पर हर किशन बुधानी, ललित सत्यवली, दीप चंद्र पांडे, बसन्ती देवी, राहुल डंगवाल, भूपेंद्र खाती,कैलास तिवाड़ी जी,प्रमोद उप्रेती, भारत भट्ट, विक्की रावत,राजेश पांडेय, बिपिन पांडेय, दीप करगेती,भास्कर पांडेय,
निखलेस भट्ट, मनीष मौलेखी, रोहित पंत, पारस करगेती, प्रांजल पांडे, पवन करगेती सहित अनेक मौजूद रहे।