रामनगर – मुख्य बाजार के ज्वाला लाइन क्षेत्र मे दो लोगों के कोरोना पाँजिटिव आने के बाद ज्वाला लाईन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था।आज माइक्रो कंटेनमेंट जोन में प्रशासन और चिकित्सकों की टीम ने पहुंच कर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। साथ ही जितने भी व्यापारी अथवा कर्मचारी इन क्षेत्र में दुकान चला रहे हैं उनके नाम भी लिखे जा रहे हैं ताकि उनका ग्राहकों से सीधा संपर्क होने के कारण उन लोगों की rt-pcr कराई जा सके। मौके पर रामनगर उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, कोविड-19 के नोडल प्रभारी डॉ प्रशांत कौशिक सहित पुलिस, प्रशासन, चिकित्सकों की टीम मौके पर मौजूद। स्थानीय व्यापारीयों ने भी टीम का सहयोग किया।