रामनगर-थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न अपराधों में लगातार सक्रिय चल रहे निम्नलिखित (10)अपराधियों के धारा 110 G, सीआरपीसी और 3 के विरुद्ध धारा 3/4 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न अपराधों में लगातार सक्रिय चल रहे निम्नलिखित (10)अपराधियों के विरुद्ध दिनांक 25.08.21 को धारा 110 जी, सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी!

1- बाबू सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी तुमरिया डैम -2 ,थाना रामनगर जनपद नैनीताल!

2- कुलवंत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी उपरोक्त!

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक, दरोगा समेत 5 सुरक्षाकर्मियों पर हुआ एक्शन

3- सोनू पुत्र रतन सिंह निवासी उपरोक्त!

4- रतन सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी उपरोक्त!

5- बग्गा सिंह सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी उपरोक्त!

6- मंगत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी उपरोक्त!

7- प्रकाश चंद्र पुत्र नारायण राम निवासी पटरानी, मालधन, थाना रामनगर ,जनपद नैनीताल!

8- कमलेश पुत्र गोपाल राम निवासी उपरोक्त!

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे अवैध तरीके बियर की 09 पेटिया थार गाड़ी में परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, थार वाहन को किया जब्त

9- राहुल टम्टा पुत्र रमेश राम निवासी मोती महल ,बंबाघेर थाना रामनगर, जनपद नैनीताल!

10- चांद उर्फ आरिफ खा पुत्र जाहिद खा निवासी खताड़ी थाना रामनगर, जनपद नैनीताल!

तथा 03 अभियुक्तों को जिनका विवरण निम्नवत है को जिला बदर कराने हेतु उनके विरुद्ध धारा 3/4 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-भारी मात्रा में स्मैक के साथ 02 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1- शमशेर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम कंदला, थारी थाना रामनगर ,जनपद नैनीताल!

2-हर्षित पुत्र हरिपद निवासी ग्राम शखनपुर थाना रामनगर ,जनपद नैनीताल!

3- पप्पी सागर पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी शिवलालपुर रियूनिया ,थाना रामनगर जनपद नैनीताल!