रामनगर – 2022 मे राज्य में चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है उसी क्रम में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी अपना कुनबा बड़ाने मे लगे हैं।भाजपा सरकार के साढे चार साल के कार्यकाल मे हताश एवं निराश हो कर एवं विकास के लिए कांग्रेस में विश्वास जताकर कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार भी दर्जनों युवाओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी युवाओं का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए रणजीत रावत ने कहा कि आज सैकड़ों नौजवान महिलाएं बुजुर्ग कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। भाजपा को छोड़ कर जो ज्वाइन करने वालों में संख्या है आधार है वह युवाओं का अधिक है क्योंकि नौजवानों को मोदी जी ने कहा था कि हम हर साल 2 करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार देंगे। वह कांग्रेस में विश्वास जताते हुए कि कांग्रेस उनके रोजगार का इंतजाम करेगी कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में नमित अग्रवाल, मनोज शर्मा, दीपक रावत, मोहित बंगारी, अंकित रावत, सूरज आर्य, यश उनियाल, मुकेश आर्य, रोहित नेगी, संजय शर्मा, पंकज कुमार, हिम्मत सिंह, लक्ष्य विद्यार्थी, हेमू आर्य, जतिन जोशी, प्रियांशु गुसाईं आदि रहे। इस दौरान कांग्रेस रामनगर विधानसभा प्रभारी खस्टी बिष्ट, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी, एनएसयूआई राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक मोहम्मद हाशिम, पूर्व छात्रसंघ सचिव कमल फुलारा आदि मौजूद रहे।